Eng
Es
It
Sp
यहाँ आम जनता को दैनिक उपभोग की वस्तुओं शुद्ध, सस्ती एवं उचित तोल पर उपलब्ध है। उपभोक्ता संघ का मसाला ‘एगमार्क‘ प्रमाणित है जो कि सम्पूर्ण राज्य में विख्यात है। जनता में शुद्ध मसालों के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से उपहार मसाला मार्ट एवं सहकार व्यापार मेलों का आयोजन किया । अनुभाग द्वारा प्रति वर्ष माह अप्रेल से जुलाई तक अपने विक्रय केन्द्रों पर अच्छी गुणवत्ता के गेहूँ का विक्रय भी किया जाता है। इसके अतिरिक्त सीजनल व्यवसाय के अन्तर्गत पटाखों, एमएमटीसी के सोने-चांदी के उत्पादों, अभ्यास पुस्तिकाओं का व्यवसाय भी किया जाता है।
237, दूसरी मंजिल, सहकार भवन, सहकार मार्ग, जयपुर राजस्थान 302001 भारत
9.30 am – 6:00 pm
15062
237, दूसरी मंजिल, सहकार भवन, सहकार मार्ग, जयपुर राजस्थान 302001 भारत
10:00 am – 6:00 pm